जीडी ग्लोबल ने 99.5% अंक से लहराया परचम

प्रेस विज्ञप्ति
13.03.2022
जीडी ग्लोबल ने 99.5% अंक से लहराया परचम
करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल के कक्षा दसवीं के बच्चों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। सी बी एस ई बोर्ड ने इस वर्ष बोर्ड की कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 2 सत्र में आयोजित होना सुनिश्चित किया था, जिसके तहत बोर्ड के सभी विद्यार्थियों की प्रथम सत्र की परीक्षा दिसंबर-जनवरी में संपन्न हुई। विद्यालय के कुल 224 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुईं, जिसमें 11 विद्यार्थियों ने 90 से 99.5% अंक तथा 80 से 90% के मध्य 37 बच्चे एवं 70 से 80% के मध्य 55 विद्यार्थियों ने अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। किंशुक त्रिपाठी ने 99.5% अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान अर्जित किया। खुशी यादव 98.5% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं दिवेश शुक्ला 97% अंक अर्जित कर तृतीय स्थान, दिशिता यादव 95.5%अंक से चतुर्थ स्थान, ओशी भरद्वाज एवं उत्कर्ष चतुर्वेदी ने 94.5% अंक के‌ साथ विद्यालय की कीर्ति पताका को प्रसारित किया। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल एवं प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि द्वितीय सत्र की परीक्षा वर्णनात्मक प्रश्नों पर आधारित होगी इसलिए आप सबको समय प्रबंधन के साथ साथ अपनी लेखन शैली पर भी ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्री मती मधु पाठक एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।