छिटपुट झड़प को छोड़कर जखनिया में शांति प्रिय मतदान हुआ

जखनिया गाजीपुर । 373 जखनियां सुरक्षित में मतदान शुरू होने के पहले 7 बूथों पर ईवीएम मशीन के पैड को जांच के दौरान खराब होने पर उन्हें बदला गया । तहसील में कंट्रोल रूम स्थापित कर पूरे विधानसभा क्षेत्र की वेबकास्टिंग के माध्यम से पूरी मानिटरिंग भी की जा रही थी ।कृतसिंहपुर गांव के बूथ पर मतदाताओं को मतदान करने में खलल डालने की जानकारी मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह व कोतवाल शिव प्रताप वर्मा ने पहुंचकर स्थिति नियंत्रण में कर मतदान में खलल डालने वालों को चिन्हित करते हुए चेताया कि दोबारा शिकायत मिली तो बख्शा नहीं जाएगा । वही मुड़ियारी गांव में बूथ सं 217 ,218 में अंदर कर्मचारियों कि मिली भगत से अवैध मत पडने की शिकायत मिलते ही सेक्टर मजिस्ट्रेट ने एक सुरक्षा कर्मी को अंदर बैठाया गया ।ताकि कोई गड़बड़ी न हो सके। जाही गांव के बूथ पर पीठासीन अधिकारी द्वारा मनमाने ढंग से मतदान करने का विरोध करने की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी वीर बहादुर यादव व क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह ने पीठासीनअधिकारी को अपने गाड़ी में बैठा कर ले आए ,तथा अपने साथ कंट्रोल रूम से दूसरे पीठासीन अधिकारी को नियुक्त किया गया ।जब कि उपजिलाधिकारी ने बताया कि धीमी गति से काम करने की शिकायत पर बदला गया है । पदुमपुर मैगर राय के मतदान केंद्र पर एक दिव्यांग के साथ दरियादिली दिखाते हुए राधेश्याम यादव 80को पैर से दिब्यांग होने पर उन्हे दिब्यांग.साइकिल पर बैठा कर मतदान केन्द्र तक पहुंचा या । इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही तथा पूरे दिन हूटर के साथ गाडियां दौडती रही। भाजपा व सुभासपा के समर्थित लोग चौराहे पर आपस मे अपनी जीत का दावा भी करते रहे।
शाम पांच बजे तक साठ प्रतिशत मतदान हुआ था।