


सातवीं चरण का जो आखरी मतदान है बनारस में रोहनिया विधानसभा में लोगों में वोट के प्रति काफी जागरूकता उत्साह दिखी, वही काफी बड़ी लापरवाही भी दिखीl अलग-अलग जगह बूथ होने की वजह से लोगों में मैंने काफी परेशानी देखी लोग पर्ची लेकर परेशान थे घंटों सीनियर सिटीजन कभी इस बूथ पर तो कभी उस बूथ पर चक्कर लगा रहे थे फिर भी उनको जानकारी नहीं मिल पा रही थी ,वॉलिंटियर काफी गैर जिम्मेदार दिखे उनको भी ठीक से नहीं मालूम था किसका वोट किस बूथ पर है कई लोगों ने पर्चा भी फाड़ दिए 100 से ज्यादा लोगों को मैंने खुद बूथ तक पहुंचाया उनके पर्चे द्वाराl और मेरे पूछने पर भी लोग नहीं बता पाए सही से किस वार्ड में किसका वोट हैl घंटों खड़ी होकर सारे बूथ पर लोगों को रास्ते से लेकर बूथ तक पहुंचाया मैंने लोगों में अपने वोट के प्रति जागरूकता हो रही है सीनियर सिटीजन सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं वोट के प्रति एक तरफ जागरूक किया जा रहा है उसके बावजूद लापरवाही से लोग वोट नहीं कर पा रहे और वंचित रह जाते हैं वोट करना हर नागरिक का अधिकार है l वोटिंग बूथ पर एक्टिव लोगों को होना बहुत जरूरी चाहिए ताकि सही तरह से मतदान हो सके और इमानदारी से चुनाव आयोग को इस बात का भी ख्याल रखना चाहिएl बूथ के बाहर एक्टिव वालंटियर एजुकेटेड होना चाहिए ताकि सही पर्चे की सही जानकारी दे सकेl
मैंने भी वोट किया मेरे साथ सोसायटी के पदाधिकारियों ने भी वोट किया और लोगों से अपील करती हूं सारे लोग वोट करें देश के नागरिक होने के नाते उनका अधिकार है वोट करें
शबा खान ,सुल्तान खान ,रबिया बेगम, शमशाद खान, अप्सरा खान, रुखसार खान,

