मतदान से एक दिन पूर्व देवी देवताओं की शरण मे रामराज ने टेका मत्था

जखनियां। मतदान के एक दिन पूर्व तमाम प्रत्याशी जहां मुर्गा शराब नगदी की गणित बैठाने में लगे रहते हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी रामराज वनवासी क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ भुड़कुड़ा मठ समाधि दर्शन व सिद्धपीठ हथियाराम मठ स्थित बुढ़िया माई दर्शन के साथ ही लोगों से आशीर्वाद मांगते नजर।
जखनिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामराज बनवासी के सरल स्वभाव का कायल लगभग समूचा विधानसभा क्षेत्र हो चुका है। पक्ष हो या विपक्ष लेकिन रामराज बनवासी इस सरलता के चर्चा लोगों में बनी रहती है। ऐसे में उन्होंने मतदान के एक दिन पूर्व अपनी कार्यशैली से लोगों का मन मोह लिया।
गौरतलब होगी रामराज बनवासी द्वारा रविवार को दिनभर क्षेत्र में घूम-घूम मंदिरों में पूजन अर्चन के साथ ही लोगों से आशीर्वाद मांगते नजर आए। इस संबंध में क्षेत्र के लोगों द्वारा चर्चा की जाती रही कि एक तरफ जहां चुनाव के पूर्व प्रत्याशियों द्वारा मुर्गा शराब के साथ ही नगदी इत्यादि बांटने का प्रचलन चलता है। वहीं भाजपा प्रत्याशी द्वारा केवल लोगों से आशीर्वाद की कामना, उनके सरल स्वभाव का परिचायक है।