


चलती कार का निकला पहिया,तालाब में घुसी कार,तीन की मौत दो गंभीर घायल
लखीमपुर गोला रोड पर थाना फरधान क्षेत्र में हुई दर्दनाक घटना
लखीमपुरखीरी।फरधान थाना क्षेत्र में रविवार को चलती कार का पहिया निकल गया जिससे अनियंत्रित कार एक तालाब में जा घुसी।इस हादसे में तीन की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि दो लोग जख्मी हैं।कार सवार सभी लोग मितौली थाना क्षेत्र के भीखमपुर के रहने वाले बताए गए हैं।उक्त घटना उस समय हुई जब यह लोग कार में सवार होकर लखीमपुर की ओर से मोहम्मदी की ओर जा रहे थे।जैसे ही कार फरधान थाना क्षेत्र के ओदरहना गांव के पास पहुंची ही थी तभी अचानक कार का पहिया निकल गया और कार अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराई और फिर सड़क किनारे बने तालाब में पलट गई।कार में सवार पांच लोग सवार थे।स्थानीय लोगों के द्वारा जब तक उनको कार से निकाला गया तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई थी।कार में सवार दोनों घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजकर भर्ती करा दिया है।मृतकों व घायलों के परिजनों का पुलिस इंतजार कर रही है।

