#मुंबई से सट्टे कल्याण डोंबिवली मे फिर लौटा कोविड का कहर#

दो लोगों की मौत,तीन का इलाज जारी।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सट्टे कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र से एक बार फिर कोविड को लेकर चिंताजनक खबर सामने आई है।

पांच नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकी जिनमें से दो मरीजों की मौत हो चुकी है,जबकि तीन अन्य मरीज का इलाज फिलहाल जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों में डोंबिवली की एक 47 वर्षीय महिला शामिल है,जिनका दो दिन पहले निधन हो गया था।वहीं,डोंबिवली के 57 वर्षीय पुरुष मरीज का आज कलवा अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।

बताया जा रहा है कि वह पिछले छह दिनों से भर्ती थे।

बाकी तीन कोविड पॉजिटिव मरीजों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है,और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इस मामले पर कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के उपआयुक्त प्रसाद बोरकर ने बताया”महानगरपालिका प्रशासन सतर्क है।

कोविड के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए अस्पताल,मेडिकल स्टाफ,टेस्टिंग और ट्रेसिंग की तयारी पुनःसक्रिय कर दी गई है।

नागरिकों से अपील है कि वे मास्क का उपयोग करें,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और भीड़भाड़ से बचें।”

कल्याण मुंबई से न्यूज 9 भारत संवाददाता वाजिद शेख की रिपोर्ट।