#कड़ी मेहनत का कमाल आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के छात्रों ने फिर लहराया परचम हाजरा माजिद ने 99.4% लाकर विद्यालय का नाम किया रोशन#

कोटिला स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल ने सत्र 2024-25 के विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। कक्षा 10 वीं में हाजरा माजिद ने 99.4% लाकर पूरे आजमगढ़ ज़िले में टॉप कर विद्यालय का नाम रौशन किया वहीं दूसरी ओर आयुषी यादव ने कक्षा 12 वीं में 95.6% अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया।
कक्षा 12वीं के टॉपर्स
Rank 1 (95.6%): आयुषी यादव (ह्यूमैनिटीज)
Rank 2 (94%): सानिया (बायोलॉजी), फैसल तौफ़ीक (कॉमर्स), इशिता बर्नवाल (कॉमर्स)
Rank 3 (93.8%): स्नेहल यादव (बायोलॉजी)


हाजरा बानो (93.6%, बायोलॉजी)
प्रग्या गौतम (92.6%, ह्यूमैनिटीज), मंताशा खालिद (92.6%, बायोलॉजी)
अंशी सिंह (91.4%, ह्यूमैनिटीज)
मोहम्मद राफे (91.2%, कॉमर्स)
गौरव यादव (90.6%, मैथ्स)

कक्षा 10वीं के टॉपर्स


Rank 1 (99.4%): हाजरा माजिद
Rank 2 (96.2%): ज़ैनब साद
Rank 3 (96%): मदीहा शेख, इंशा आज़म

शेख आलिया बानो (94.8%)
जुबिया फलक (93.4%):
आयशा नोमान (92.4%)
शेख मिसबाहुल हक़ (92.2%)
अजमतुल्लाह अंसारी (92%)
अब्दुर्रहमान (91.6%)
अदीबा यूसुफ़ ख़ान (91.2%)
इमाद खान, मोइज़ जमाली, अली मोहम्मद (90.6%)
अलका गौतम (90.4%)
विनय सागर, ज़फ़र राशिद, रैयान अहमद (90.2%)
आर्यन सिंह (90%)
विद्यालय प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है और कहा कि हम भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट परिणाम की उम्मीद करते हैं।

संवाददाता अमित खरवार