


ग्राम पंचायत उगनपुर के प्रधान पति पर सरकारी धनराशि मे लाखों रुपए गवन का आरोप गांव के विकास कार्य में भी लगातार लगा रहा चूना

बरेली/एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य कर रही है और प्रधानों के भ्रष्टाचारों को लेकर भी सख्त नजर आ रही है, भ्रष्ट प्रधानों पर कार्रवाई को लेकर अधिकारियों को लगातार निर्देशित कर रही है, इसके बावजूद दूसरी ओर उगनपुर गांव के प्रधान के पति द्वारा भ्रष्टाचार का पुराण लिखा जा रहा है, अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी उस पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
क्या है पूरा मामला आपको बताते चले विकासखंड बिथरी चैनपुर ग्राम पंचायत उगनपुर के प्रधान शकुंतला देवी के प्रधान पति छत्रपाल पर ग्रामीणों द्वारा मनरेगा कार्य में लाखों रुपए के गबन का आरोप लगाया गया है ,ग्रामीणों का कहना है लगभग 28 लोग कभी मनरेगा के कार्य पर नहीं गए इसके बावजूद हर महा इन ग्रामीणों के नाम से फर्जी पैसा निकाला जा रहा है जो व्यक्ति सालों से गांव में उपस्थित नहीं है उसको भी मनरेगा की लिस्ट में दर्शाकर हर महा ग्राम प्रधान द्वारा सरकार को राजस्व का चूना लगाकर लगातार मोटी रकम हड़पी जा रही है, और मनरेगा कार्य को भी फर्जी दर्शाया जा रहा है जिसमें मनरेगा कार्य के तहत हब्बू के खेत से नत्थू लाल के खेत तक मिट्टी पड़ी है और प्रधान पति द्वारा इसको हब्बू के खेत से राम मूर्ति अमीन के खेत तक दर्शाया गया है, ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार की कहानी यहीं खत्म नहीं होती सरकार द्वारा गांव के विकास को दिया जा रहा पैसा भी प्रधान पति की जेब में जा रहा है प्रधान द्वारा नालियों ,खरजों के निर्माण में पीला ईट व घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है गांव में बनी नालियां भी खाली नाम मात्र को खाना पूर्ति हैं जिनमे पानी का निकास नहीं उल्टा पानी ग्रामीणों के घरों में जा रहा है, जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा है महीनों हो जाते हैं सफाई कर्मचारी का कहीं अता-पता नहीं होता, इतना ही नहीं दबंग प्रधान पति द्वारा सरकारी हैंड पंप के पाइपों को निकलवा कर अपने गृह कार्य में टीनशेड़ का निर्माण करा डाला गया।
इन सब बातों को लेकर ग्रामीणों द्वारा 15 मार्च को एक शपथ पत्र डीएम साहब को भी सौपा गया था तथा ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार की कहानी साक्ष्यों के साथ ब्लॉक स्तर पर भी विकास मुख्यालय के अधिकारियों के संज्ञान में है ।उसके बावजूद भी ग्राम प्रधान पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
वहीं दूसरी ओर दबंग प्रधान शिकायतकर्ताओं से रंजिश मानने लगा है और उन पर दबाव बना रहा है दबंग ग्राम प्रधान पति का कहना है उसके समाजवादी पार्टी में बहुत गहरे संबंध है उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता उल्टा शिकायतकर्ताओं को ही झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने का दम भर रहा है और लगातार भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहा है, ग्रामीणों द्वारा कुछ भी पूछने पर ग्राम प्रधान पति छत्रपाल और उसका बेटा ग्रामीणों पर हमलावर हो जाते हैं और गाली गलौज करने लगते हैं और ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों से लगातार मदद की गुहार लगाई जा रही है।
