#पुलिस की अपील, सोशल मीडिया पर फैलने वाली भ्रामक खबरों और अफवाहों पर न दें ध्यान#



भारत सरकार के निर्देशानुसार बुधवार की रात 9:30 से 9:45 बजे तक होने वाले ब्लैकआउट मॉकड्रिल के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने व्यापक तैयारियां की हैं। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एसएसपी हेमराज मीना और प्रभारी डीएम व सीडीओ परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों, पुलिस, सिविल सोसाइटी और व्यापारी संगठनों के साथ बैठक में उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए।

प्रभारी डीएम परीक्षित खटाना ने जिला पूर्ति अधिकारी को पेट्रोल पंप और राशन दुकानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया। डीआईओएस और बीएसए को स्कूलों में बच्चों को प्रशिक्षित करने का आदेश दिया, ताकि वे अपने परिवार और आसपास के लोगों को जागरूक कर सकें। उन्होंने कहा कि ब्लैकआउट के दौरान रात में घर की बाहरी लाइट बंद रखें।
अत्यंत आवश्यक होने पर घर के अंदर हल्की रोशनी का उपयोग करें और खिड़कियों-दरवाजों पर पर्दे लगाएं, ताकि रोशनी बाहर न जाए। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने विभागों के माध्यम से लोगों को ब्लैकआउट के समय अपनाए जाने वाले दिशा-निर्देशों के बारे में जागरूक करने को कहा।
बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, एसपी सिटी शैलेंद्र लाल और कर्नल ने भी ब्लैकआउट मॉकड्रिल के संबंध में आवश्यक जानकारी साझा की। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, सभी उपजिलाधिकारी, सिविल सोसाइटी और व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित उपस्थित रहे।
