#मासूम छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार, समर्थन में उतरे विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन#



बेतिया में एक छह साल की छात्रा ने स्कूल के शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक दीपक कुमार को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना बगहा पुलिस जिले के महुअर की है। जहां शिक्षक मध्य विद्यालय महुअर में पदस्थापित है। शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में छात्र-छात्राएं, अभिभावक और ग्रामीण रविवार को सड़कों पर उतर आए और सेमरा-बगहा मुख्य पथ को जाम कर दिया। दो घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा।

विद्यार्थियों और अभिभावकों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने ‘गुरुजी निर्दोष हैं’ और ‘हम चाहते हैं न्याय’ जैसे नारे लगाए। कक्षा पांच की छात्रा करीना ने कहा कि गुरुजी कभी ऐसा कुछ नहीं कर सकते, हम उनके साथ हैं। वहीं, छात्रा सिमरन मिश्रा ने कहा कि हम सालों से उन्हें जानते हैं, उनका व्यवहार बच्चों के प्रति हमेशा पिता जैसा रहा है। यह आरोप झूठा है। जबकि एक छात्र के अभिभावक राहुल पांडेय ने कहा कि विद्यालय में लंबे समय से कुछ लोगों की राजनीति चल रही है। इसी राजनीतिक रंजिश में दीपक सर को फंसाया गया है।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की गई। लोगों को शांत करने का प्रयास जारी है। बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। किसी भी पक्ष की बात को अनदेखा नहीं किया जाएगा। सड़क जाम हटवाने और जनाक्रोश को शांत करने की कोशिश जारी है।
