


मोहम्मद शिबली फाउंडेशन रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 25.अप्रैल दिन शुक्रवार को फरसाटार ग्राम सभा में बहुत ही उत्साह के साथ हुआ।
जिसमें मोनू 11 मुबरखापुर और करण 11 मालदा के बीच रोमांचक मैच खेला गया।

शिबली फाउंडेशन रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सीयर ब्लाक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सपा युवा नेता विनय प्रकाश अंचल जिन्होंने अपने हाथों से फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस मैच की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई,जिसके बाद जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
आप को बतादें कि एकजुटता और सम्मान के प्रतीक के रूप में,सभी टीम के खिलाड़ियों और समिति के सदस्यों ने अपने दाहिने हाथ पर काली रिबन बाँधी। वही मुख्य अतिथि ने बल्लेबाजी क्रम निर्धारित करने के लिए सिक्का उछाला।
मोनू 11 की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। वहीं करण 11 मालदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 64 रन बनाए और मोनू 11 मुबरखापुर को 65 रनों का लक्ष्य दिया।
जवाब में,मोनू 11 मुबरखापुर ने लक्ष्य का पीछा करने के लिए संघर्ष किया,अंततः17 रन से पीछे रह गए करण 11 मालदा ने मोनू 11 मुबरखापुर की टीम को 17 रन से हरा कर अगले चरण में पहुंची।
क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक मुक़ाबला देखने बैठे दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया दर्शकों से मैदान खचा खच भरा रहा।
क्रिकेट कमेटी की तरफ से रोज़ाना टीम के एक खिलाड़ी को खेल का बेहतर प्रदर्शन करने पर उसे मेन आफ द मैच के रूप में ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा जैसा की करण 11 मालदा की टीम के खिलाड़ी को अच्छे खेल का प्रदर्शन दिखाने पर राम अवध साधू के द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
बताते चलें की बहुत ही कम समय में खेल मैदान को सजाने सवारने में ग्राम फरसाटार के सभी समुदाय के लोगों का योगदान रहा नव युवकों के अलावा सम्मानित गांव के बज़ुर्ग जो गार्जियन के रूप में समिति के सदस्यों का उत्साह बढ़ाने का काम किया।
वहीं खिलाड़ियों और समिति के सदस्यों का हौसला अफ़ज़ाई बढ़ाने में गाएर्जियन के रूप में गुलाम अनवर अन्नू,फखरुद्दीन अहमद,नसीब अहमद,पहलवान बीरबहादुर यादव,विनोद यादव, नारायण वर्मा,आदि ने
अपनी ज़िम्मेदारी को निभाया।
मोहम्मद शिबली फाउंडेशन रात्रि टूनामेंट प्रतियोगिता के अध्यक्ष बाबर फरसाटारी,शारीक अशरफ,और समाजिक कार्यकर्ता मिनहाज हसन के कड़ी मेहनत द्वारा एक बेहतरीन कार्य को लेकर फरसाटार गांव की सम्मानित जनता और नव युवकों द्वारा सराहनीय कदम बताया गया।
निर्णायक की भूमिका निभा रहे थे नौशाद अहमद और सूरज यादव कमेंट्री की भूमिका निभारहे थे अनिकेतन यादव और धीरेन्द्र सिंह।
आयोजक समिति टूर्नामेंट का आयोजन एक समर्पित समिति द्वारा किया जा रहा है जिसमें शामिल हैं कारोबारी मो०काशिफ,आरिफ अब्दुल्ला,शोएब आलम,इमदाद हसन,फारूक,नजम अहमद, हैदर अली,जियाउल हक, (गुड्डू) असद अहमद,राम अवध साधु,काली चरण,बुंदेला,रितेश, दुर्गेश आदि।
मोहम्मद शिबली फाउंडेशन का रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट एक रोमांचक आयोजन हुआ जो खेल भावना,सामुदायिक सहभागिता और एकजुटता को बढ़ावा देगा।
✍️मोहम्मद सूफियान न्यूज 9 भारत संवाददाता न्यूज 9 भारत मंडल प्रभारी आजमगढ़ उत्तर प्रदेश।
