#Pahalgam Attack: ‘जाओ यहां से…’, मेरे पति को क्यों मारा? आतंकी से ये सवाल पूछा तो हिमांशी को मिला ऐसा जवाब#

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी छह दिन बाद भी सदमे में हैं। उन्हें रह-रहकर वह खौफनाक मंजर याद आ रहा है, जब आतंकी एक-एक कर लोगों को गोलियों से छलनी कर रहे थे। रविवार को उन्हें सांत्वना देने के लिए पहुंचे लोगों से बात करते वक्त दिल दहला देने वाले घटनाक्रम के कुछ दृश्य उनकी जुबां पर आ गए।

उन्होंने कहा, पहलगाम में 22 अप्रैल की दोपहर को हम होटल से निकलकर कुछ ही दूर बायसरन घाटी पहुंचे थे। वहां काफी लोग जमा थे और चहल पहल थी। तभी विनय को शोर सुनाई दिया।

उन्होंने कहा, फायरिंग हो रही है। मैं इधर-उधर देखने लगी। एक आतंकी मेरे पास ही खड़ा था। वह विनय की ओर बढ़ा। उसने विनय से धर्म बताने के लिए कहा। विनय ने जैसे ही हिंदू कहा, वैसे ही वह बोला, यह मुस्लिम नहीं है और उसने उन पर गोली चला दी। सिर में गोली लगते ही विनय वहीं गिर पड़े। हिमांशी ने कहा, मैं उस आतंकी पर जोर से चिल्लाई। उससे पूछा, मेरी पति को गोली क्यों मार दी?, इन्होंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा था?। वह चुप रहा। इस पर उससे कहा, मुझे भी गोली मार दे लेकिन वह बोला, चली जाओ यहां से।

वहीं, रविवार को ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदरजीत सिंह बिट्टा, सांसद कुमारी सैलजा, इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला और विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने पहुंचकर सांत्वना दी। इस दौरान सभी नेता भावुक नजर आए।

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख मुआवजा देने की घोषणा, मिलेगी एक सरकारी नौकरी
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 50 लाख रुपये व एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि विनय नरवाल के माता-पिता परिवार के जिस सदस्य को चाहेंगे, उसे सरकार की नीति के अनुसार नौकरी दी जाएगी। हरियाणा सरकार परिवार के साथ है। वहीं, सीएम ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा भी की है।

 

बता दें कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में नेवी में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हो गई थी। बुधवार को करनाल में उनका अंतिम संस्कार किया गया था। लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की छह अप्रैल को गुरुग्राम की हिमांशी से सगाई हुई थी। इसके बाद इसी साल 16 अप्रैल को दोनों की धूमधाम से शादी हुई थी।

विनय अपनी पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून के लिए पहलगाम गए थे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी। सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और फिर हिंदू हो कहकर गोली मार दी। 26 मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे, जबकि दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल थे।

घुसपैठियों की जानकारी देने पर मिलेगा दो हजार रुपये इनाम 
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां जहां अलर्ट पर हैं। वहीं, हिंदू संगठनों में घटना को लेकर उबाल है। इसको लेकर जयति जयति हिंदू महान संगठन ने एलान किया है कि जींद में रहने वाले अवैध बांग्लादेशी, रोहिंग्या व पाकिस्तानी घुसपैठियों की जानकारी देने वाले को दो हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। संगठन के संयोजक अतुल चौहान ने अपना मोबाइल नंबर जारी किया है।

अतुल ने बताया कि जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। वहीं, पहलगाम घटना के बाद अफवाहों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने सभी एसडीएम व डीएसपी को अपने अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के आदेश दिए हैं। अधिकारियों को सोशल मीडिया की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए, ताकि कोई भी आपत्तिजनक, भ्रामक या भड़काऊ सामग्री प्रसारित न हो सके। एसपी कुलदीप सिंह ने कहा, जिले में कानून व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरती जा रही है और सुरक्षा के प्रबंध हैं।