#UP: अखिलेश का PDA परिवारवाद-भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाला, डिप्टी CM ने किया तंज; बोले- समाप्त होगा आतंक#

भदोही के किशुनदेवपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू पारस नाथ मौर्य की जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित गरीब दिवस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित किया।

डिप्टी सीएम ने सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का पीडीए फर्जी है। यह परिवारवाद को बढ़ावा देने वाला और गुंडे व भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाला गठबंधन है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि जब तक पहलगाम के आतंकियों को उनके अंजाम तक नहीं पहुंचा दिया जाता, तब तक स्वागत और सत्कार अच्छा नहीं लगता। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रही है। नक्सलवाद लगभग समाप्ति की ओर है और इस्लामिक आतंकवाद भी अब अंतिम सांसें गिन रहा है। 

भाजपा की योजनाएं गिनाईं

उन्होंने भरोसा दिलाया कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या का बदला उसी प्रकार लिया जाएगा, जैसे पहले एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये लिया गया था। सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों, किसानों और नौजवानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित कई योजनाओं की सफलता का बखान किया। कहा कि भाजपा का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है। कार्यक्रम का संयोजन कुंवर प्रमोद चंद मौर्य ने किया।

मौके पर सांसद डॉ. विनोद बिंद, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे, औराई विधायक दीनानाथ भास्कर, जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी, बंशीधर गुप्ता, प्रियंका बिंद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।