


मऊ जिले के रानीपुर थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुखबिर के सूचना के आधार पर गाजीपुर के एक व्यक्ति को 725 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। मुखबिर से 26 अप्रैल 2025 को सूचना मिली थी कि रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बस्ती में जयप्रकाश के मकान में एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा बेच रहा है।

आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा
सूचना पर चौकी प्रभारी काझा आशुतोष मिश्रा एवं संजय तिवारी ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम काशी चौहान बताया। वह गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जफरपुर डिहिया गांव का रहने वाला है।
आरोपी की उम्र 42 वर्ष है। पुलिस के अनुसार आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम आशुतोष मिश्रा प्रभारी चौकी काझा अपने दलबदल के साथ प्रदीप कुमार, एव श्री संजय तिवारी प्रभारी चौकी खुरहट मिथिलेश कुमार यादव आदि।
