#Kanpur: संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत, होटल की पहली मंजिल से गिरा था, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप#



कानपुर के हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल की पहली मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में बीए छात्र की मौत हो गई। परिजनों ने दो छात्रों पर हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

खाड़ेपुर नौबस्ता निवासी नरेंद्र कुमार गौतम का बेटा शिव गौतम ( 22) सहदेव प्रसाद महाविद्यालय रमईपुर में बीए का छात्र था। परिवार में छोटा भाई अवनीश और मां मंजू देवी हैं। परिजनों ने बताया कि 24 अप्रैल को दो दोस्त उसे घर से लेकर हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र में स्थित द ड्रीम्स इन होटल साथ में ले गए थे।
