#UP: घायल राबिया की भी हुई मौत, मृतकों की संख्या हुई 3, एक साथ सोया था परिवार; ‘हिट एंड रन’ ने उजाड़ दिया संसार#



गुलरिह इलाके के रघुनाथपुर गांव के भगवानपुर टोला में शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे घर के सामने सड़क किनारे चारपाई पर सो रहे एक ही परिवार के सात लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया था। इस हादसे में शाईदा खातून (44) और उनकी बेटी सुबिया (16) की मौत हुई थी। घायल राबिया खातून (23) की भी सुबह इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।

अब निहाल (05), जुबेर (17) और सुबराती (16) का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। साईदा खातून परिवार के सदस्यों के साथ घर के सामने चारपाई पर सो रही थीं। रात करीब 10.30 बजे भटहट की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने चारपाई पर सो रहे लोगों को कुचल दिया।
