देहरादून के नकरौंदा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने गाड़ी धुलवाने के बाद पैसे नहीं दिए। विरोध करने पर आरोप है कि उक्त युवक ने गाड़ी धोने वाले लड़के का अपने दांतों से कान काट लिया। जिससे वह लहुलुहान हो गया जिसे अस्पताल में ले जाकर उसका उपचार कराया गया।
पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि भोला चमोली निवासी हर्रावाला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर बताया कि उसकी नकरौंदा मोड पर देवभूमि मोटर्स के नाम से दुकान है। शुक्रवार शाम 3:30 बजे एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी उनकी वर्कशॉप पर रुकी और कार वॉश करने के लिए कहा।
कार वॉश करने के बाद कार चालक पैसे देने में आनाकानी करने लगा और वीडियो बनाने लगा। इसके बाद उसने फोन कर अपने अन्य साथियों को भी वर्कशॉप पर बुलाया और वर्कशॉप में आग लगाने व जान से मारने की धमकी देने लगा। जब पीड़ित ने इस बात का विरोध किया तो वह उसे पैसे देने लगा और उसे गले लगा लिया।
आरोपित ने पी हुई थी शराब
आरोप है कि गले लगाने के दौरान आरोपित ने अपने दांतों से उसके कान को बुरी तरह काट डाला। जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया । आरोप है कि आरोपित ने शराब पी हुई थी। मौके पर शोर शराबा होने पर आरोपित मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने पुलिस को मामले की सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।