#पहलगाम हमले पर फूटा धर्मगुरुओं का गुस्सा, श्री श्री रविशंकर और बाबा रामदेव ने कड़ी कार्रवाई की मांग की#

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा है कि दुख और गुस्से की इस घड़ी में पूरी दुनिया को एकजुट होकर आतंकियों को उनकी जगह दिखानी चाहिए। 

केवल निंदा करना ही काफी नहीं, कार्रवाई की आवश्यकता : श्री श्री रविशंकर

साथ ही कहा कि हर समझदार व्यक्ति इसकी निंदा करेगा, लेकिन अब सिर्फ निंदा करना ही काफी नहीं है, कार्रवाई की जरूरत है। दुनिया में जहां भी इस तरह की मानसिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है, उसे जड़ से खत्म किया जाना चाहिए। 

बाबा रामदेव बोले भारत भी इजरायल-अमेरिका की तरह अपने शत्रुओं को कड़ा जबाव दे

जागरण संवाददाता के अनुसार, योग गुरु बाबा रामदेव ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को राष्ट्र पर सीधा प्रहार बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गुलाम कश्मीर को भारत में मिलाने के साथ ही वहां संचालित आतंकी शिविरों को लक्ष्य बनाकर नष्ट करने के लिए कड़े कदम उठाए। अब समय आ गया है कि भारत भी इजरायल और अमेरिका की तरह अपने शत्रुओं को सटीक एवं कड़ा जबाव दे।

हरिद्वार स्थित योगग्राम में आयोजित पत्रकार वार्ता में रामदेव ने कहा कि इस्लाम और कट्टर इस्लाम में अंतर स्पष्ट है। जो लोग नफरत फैला रहे हैं, वे संपूर्ण समुदाय को कलंकित कर रहे हैं। पहलगाम में हिंदुओं की पहचान पूछकर उन्हें चुन-चुनकर मारा गया। उन्हें कलमा पढ़ने के लिए बाध्य किया गया। 

पहलगाम हमला सबसे वीभत्स घटनाओं में से एक

बाबा ने कहा कि यह स्वतंत्र भारत के इतिहास में हिंदुओं को लक्ष्य बनाकर की गई सबसे वीभत्स घटनाओं में से एक है। आज प्रत्येक देशवासी को स्वयं को राष्ट्र की सेना का प्रतिनिधि समझते हुए सजग और सतर्क रहना होगा।