अरविंद यादव को एम.आर.डी.विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित

गाजीपुर।(शमीम अंसारी)मरदह विकासखण्ड के एम.आर.डी.पब्लिक स्कूल सेवठा सिंगेरा गाजीपुर विद्यालय परिवार ने मेरठ विश्वविद्यालय में अंतराष्ट्रीय ‘साहित्य श्री सम्मान’ प्राप्त अरविंद कुमार यादव को विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर अंग वस्त्रम,स्मृतिचिंह व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव व विशिष्ठ अतिथि डायट प्रवक्ता डा.राजवंत सिंह थे।विद्यालय प्रबन्धक श्रीनाथ यादव ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि ऐसे बहुमुखी प्रतिभा संपन्न व व्यक्तित्व के धनी इंसान का सम्मान करना हमारे विद्यालय परिवार के लिये गौरव की बात है।बता दें कि अरविन्द कुमार यादव विगत कई स्वास्थ्य,पर्यावरण व शिक्षा के क्षेत्र में अपने जनपद ही नही वरन प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्काउट प्रशिक्षण के माध्यम से अपनी अनुठी पहचान प्रतिस्थापित की है।पर्यावरण संरक्षण एवं जागरुकता के क्षेत्र में विगत आठ वर्षों में दस हजार वृक्षारोंपण का कार्य कर चुके हैं।इन्हे ग्रीनमैन गाजीपुर,अटल स्मृति सम्मान, राष्ट्रहित गौरव सम्मान,गाजीपुर गौरव सम्मान,उत्कृष्ठ नागरिक सम्मान सहित कई सामाजिक क्षेत्र के विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।श्री यादव की पर्यावरण के क्षेत्र में प्रेरणा का मूल मंत्र यह है कि अगर प्रत्येक इंसान अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पौधा जरुर लगाये और इसकी देखभाल के प्रति दृढ़ संकल्पित रहे तो पर्यावरण स्वतः संरक्षित हो जायेगा। क्योंकि पर्यावरण संरक्षण आमजन के लिये जागरुकता की विषय वस्तु है।इनका कहना है।कि अगर देश का प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक हो जाये तो हर वर्ष 130 करोड़ पौधे लग जायेंगे।इस प्रकार पर्यावरण स्वतः संरक्षित हो जायेगा।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिओम प्रताप यादव विशिष्ठ अतिथि डा.राजवंत सिंह व उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों ने पर्यावरण के क्षेत्र में श्री यादव के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।अरविंद यादव पर्यावरण के साथ साथ विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में अपना योगदान देते रहते।श्री यादव जनपद की अग्रणी सामाजिक संस्था रुलर डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक भी है।इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता डा.बिरेन्द्र सिंह ने किया।अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य सनोवर फिरदौस,प्रबन्धक श्रीनाथ यादव व व्यवस्थापक सहित उपस्थित सभी अतिथियों ने श्री यादव के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।