


डीटीसी की 900 बसें सड़कों से हटाई
जनवरी से मार्च तक जहां 790 बसें पुरानी होने के कारण सड़कों से हटाई जा चुकी हैं, वहीं अप्रैल में भी 112 बसें सड़कों से हटने वाली हैं। कुल मिलाकर डीटीसी की 900 बसें सड़कों से हटाई जा रही हैं।
नहीं होगी बसों की कमी
उन्होंने कहा कि जनता को बसों की कमी नहीं होने दी जाएगी। ये बसें सरकार के साथ अनुबंध खत्म होने के कारण सड़कों पर खड़ी थीं। जनता की परेशानियों की बात करें तो जनवरी से मार्च तक करीब 790 बसों को हटाने के बाद अब अप्रैल के अंत तक 111 पुरानी बसें हटाने जा रही हैं।
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन बसों के लिए नाम सुझाए जा रहे हैं। जिनमें से एक नाम देवी का भी है। इन सबके बीच परिवहन क्षेत्र से जुड़े लोगों का कहना है कि जनता की परेशानियों को देखते हुए अब सरकार को घोषणाओं की जगह धरातल पर काम करके दिखाना चाहिए, ताकि लोगों की परेशानियां कम हों।
