#दुल्हन के आने पर ऐसा क्या हुआ कि बरात में आई गाड़ियों के टूटे शीशे, 20 मिनट तक तोड़फोड़-पथराव; 6 घायल#

 भावनपुर के रुकनपुर में आरती के समय म्यूजिक सिस्टम बजाकर दुल्हन का स्वागत करने पर सांप्रदायिक टकराव हो गया। दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। करीब 20 मिनट तक दोनों तरफ से जमकर तोड़फोड़ और पथराव किया गया। घटना में छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने लाठी फटकारकर लोगों को दौड़ाया। 

रुकनपुर निवासी अखलाक के बेटे मुकम्मिल की बारात मंगलवार को परीक्षितगढ़ के पसवाड़ा गांव गई थी। शाम को बरात के लौटने पर दुल्हन के स्वागत में परिवार के लोगों ने तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजा दिया। उस समय पास के मंदिर में आरती हो रही थी। 

‘सरकार किसी की भी हो, गांव में दबदबा हमारा ही रहेगा’

बिट्टू गोस्वामी ने मुकम्मिल पक्ष से कुछ समय के लिए म्यूजिक सिस्टम बंद करने की अपील की। इसी बीच बरात से लौटे युवकों ने बिट्टू को कह दिया कि सरकार किसी की भी हो, गांव में दबदबा हमारा ही रहेगा। बिट्टू गोस्वामी ने मंदिर पर पहुंचकर इसकी जानकारी दी। 

उसके बाद बिट्टू पक्ष के काफी लोग एकत्र होकर आए और मुस्लिम युवकों से म्यूजिक सिस्टम बंद करने की मांग की। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों तरफ से पथराव और तोड़फोड़ शुरू हो गई। पथराव के दौरान बरात में आई गाड़ियों के शीशे टूट गए।

छह लोग घायल

बिट्टू गोस्वामी और इकबाल समेत छह लोग घायल हो गए। उपद्रव की जानकारी मिलते ही भावनपुर इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लाठी फटकारकर दोनों समुदाय के लोगों को मौके से दौड़ाया। उसके बाद घायलों को सीएचसी ले लाया गया। गांव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस बल लगा दिया गया है।