#तेज रफ्तार कंटेनर पुलिस को रुकवाया तो भागने लगा ड्राइवर, तलाशी लेने पर खुला तस्करी का बड़ा खेल#

Aligarh News: झारखंड से कंटेनर में 4.39 कुंतल गांजा ला रहे तस्कर को पुलिस ने मंगलवार को दबोच लिया। वह कासगंज का रहने वाला है। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि गांजा तस्करी की सूचना पर लोधा पुलिस व एसओजी ने परसहरा-दुनाई में भरतपुर मार्ग वाले तिराहे पर कंटेनर रोका। कंटेनर के रुकते ही चालक ने भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया गया। 

आरोपित कासगंज के कोतवाली क्षेत्र के गांव बहेड़िया का राहुल है। उसने बताया कि वह कासगंज के ही साथी सुधाकर के साथ झारखंड के जिला गुमला से गांजा लेकर आता है। एक किलोग्राम गांजा पांच सौ रुपये में बेचा जाता था। 

एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि अलीगढ़ सहित कई जिलों में इसकी सप्लाई की जाती है। कंटेनर किसके नाम पर है, इसकी भी जानकारी की जा रही है। राहुल पर हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ में गैंगस्टर व एनडीपीएस एक्ट में मुकदमे पंजीकृत हैं। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

डीआइजी से मिले सपाई, धमकी देने वाले पर कार्रवाई की मांग

सपा के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन को जान से मारने का ऐलान करने वाले जवां क्षेत्र के व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को सपाइयों ने डीआइजी से मुलाकात की। डीआइजी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी व जिला महासचिव मनोज यादव के नेतृत्व में पार्टी नेता डीआइजी दफ्तर पहुंचे। 

तहरीर भी दी

उन्होंने बताया कि आरोपित पर कार्रवाई के लिए महिला सभा की महानगर अध्यक्ष आरती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी थी, जिस पर कार्रवाई नहीं की गई। लोकतंत्र में सभी को बात कहने का अधिकार है, आरोपित ने सत्ता के संरक्षण में राज्यसभा सदस्य को जान से मारने का ऐलान किया। 

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश यादव, महिला महानगर अध्यक्ष आरती, रंजीत चौधरी, बबलू होल्कर, बिजेंद्र यादव, इमरान अहमद, आकिल अहमद, सद्दाम अशरफी, राकेश यादव, प्रभात सविता, प्रेमश्री देवी, सलामुद्दीन अब्बासी उपस्थित रहे।