पी जी कॉलेज भुड़कुडा में संगोष्ठी का आयोजन हुआ
गाजीपुर। तहसील जखनिया अंतर्गत पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के हिन्दी विभाग के संयोजन एवं प्राचार्य डा सर्वेश्वर प्रताप सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय के बूला सभागार में ‘द्विवेदी युगीन हिन्दी कविताओं में राष्ट्रीय चेतना, विषय पर एक शैक्षिक गोष्ठी आयोजित की गयी जिसके मुख्य वक्ता डा सत्य प्रकाश पाल , आचार्य, हिन्दी विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी रहे!कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य वक्ता डा सत्य प्रकाश पाल एवं प्राचार्य डा सर्वेश्वर प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया! अपने सम्बोधन में मुख्य वक्ता ने द्विवेदी युगीन हिन्दी कविताओं की राष्ट्रीय चेतना के सम्बन्ध में प्रासंगिकता को उद्धृत करते हुए विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला!! कार्यक्रम में प्राध्यापक गण डा प्रकाश चन्द्र पटेल,डा सन्तोष यादव, डा संजीव सिंह, बडा प्रदीप राय, डा विजय कन्नौजिया, डा धर्मेन्द्र मौर्य, डा धर्मेन्द्र सरोज, डा धनन्जय उपाध्याय, डा जय प्रकाश सिंह,डा मनोज सिंह, डा धनन्जय सिंह, डा संजय पांडेय, डा श्याम यादव, डा रामजी यादव, डा पवन सिंह, डा अखिलेश सिंह, डा उपेन्द्रनाथ दूबे, डा सुभाष सिंह, डा सर्वानंद सिंह, डा लाल मणि सिंह, डा बृजेश सिंह, डा पारस नाथ यादव, अश्विनी सिंह दीक्षित आदि लोगों के साथ ही संजय सिंह, शेखावत अली, हेमराज सिंह, सिद्धार्थ सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, जितेन्द्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, हरिकेश यादव, जितेन्द्र कुमार सिंह, राजेन्द्र यादव, राम शब्द यादव, की गरिमामयी उपस्थिति के साथ ही महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की सक्रिय सहभागिता के साथ ही उपस्थिति रही! गोष्ठी का सफल एवं गरिमामय संचालन संस्कृत विभागाध्यक्ष डा विजय बहादुर यादव के द्वारा किया गया! अन्त में प्राचार्य डा सर्वेश्वर प्रताप सिंह ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया!