#Varanasi Rape Case: युवती से दुष्कर्म के नौ आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल, अब भी 13 की तलाश#

 युवती से दुष्कर्म के 23 आरोपितों में से नौ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में उनका मेडिकल कराया। इस दौरान अस्पताल परिसर में उन पर हमला किया गया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें बचाया। भारी सुरक्षा के साथ सभी आरोपितों को रात में अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। 

सात दिन में 23 दरिंदों की दरिंदगी की शिकार युवती की मां की तहरीर पर बीते रविवार को मुकदमा दर्ज करके लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने लंका के सीरगोवर्धन निवासी राज विश्वकर्मा, हुकुलगंज के आयुष, बादशाहबाग के साजिद, सुहैल शेख, लल्लापुरा के दानिश अली, इमरान, शब्बीर आलम, इंग्लिशिया लाइन के सोहेल खान, शिवपुर के अनमोल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। 

सभी आरोपितों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। यहां उनका खून, बाल नाखून आदि का भी सैंपल लिया गया। इस पूरी प्रकिया में रात हो गई। मेडिकल कराने गए आरोपितों पर खुद को भीम आर्मी का कार्यकर्ता बताने वाले युवकों ने हमला कर दिया। इसकी जानकारी होते ही कई थानों की फोर्स अस्पताल पहुंच गुई। हमला करने वाले युवकों को हिरासत में ले लिया।