

सभी आरोपितों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। यहां उनका खून, बाल नाखून आदि का भी सैंपल लिया गया। इस पूरी प्रकिया में रात हो गई। मेडिकल कराने गए आरोपितों पर खुद को भीम आर्मी का कार्यकर्ता बताने वाले युवकों ने हमला कर दिया। इसकी जानकारी होते ही कई थानों की फोर्स अस्पताल पहुंच गुई। हमला करने वाले युवकों को हिरासत में ले लिया।