

आजमगढ़। जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को प्रतिभा निकेतन स्कूल में अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संघ के सचिव अजेंद्र राय ने घोषणा की कि खिलाड़ियों की समस्याओं और सुविधाओं के लिए जिला ओलंपिक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जिलाधिकारी और मंडलायुक्त से मुलाकात करेगा।
साथ ही, जनपद के स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक कर प्रत्येक स्कूल से एक खेल को गोद लेने का अनुरोध किया जाएगा। उपाध्यक्ष रमाकांत वर्मा ने सुझाव दिया कि जिन खेलों में प्रशिक्षक उपलब्ध नहीं हैं, वहां जनपदीय खेलकूद प्रोत्साहन समिति के माध्यम से प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए।
अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि छोटे जनपदों में खेल विकास के कार्यक्रम चल रहे हैं, लेकिन आजमगढ़ में सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। संघ के उपाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में प्रवीण राय, विजय कुमार सिंह, सौरभ राय, दिनेश कुमार सिंह, सत्येंद्र उपाध्याय, पवन पांडे, स्रोत सिंह आदि उपस्थित थे।