#समाजवादी पार्टी के नेता, मुख्य सचेतक, लोक लेखा समिति भारत के सदस्य, व सांसद आजमगढ़ धर्मेंद्र यादव ने आज अपने संसदीय क्षेत्र में भ्रमण कर जहां मुस्लिम भाइयों को गले लगा कर ईद की बधाइयां दी#



आज़मगढ़
समाजवादी पार्टी के नेता, मुख्य सचेतक, लोक लेखा समिति भारत के सदस्य, व सांसद आजमगढ़ धर्मेंद्र यादव ने आज अपने संसदीय क्षेत्र में भ्रमण कर जहां मुस्लिम भाइयों को गले लगा कर ईद की बधाइयां दी तो वही नवरात्रि के दूसरे दिन चौक के स्थित दक्षिण– मुखी देवी के मंदिर में जाकर माथा टेका।
आज सुबह से ही सांसद धर्मेंद्र बदरका ईदगाह पर पहुंच गए थे,और वहां हर आम और खास से गले मिलते रहे और उन्हें ईद की बधाइयां देते दिखे।उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव,सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव एवं जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव थे।
बदरका ईदगाह से निकलने के पश्चात वह शहर में भ्रमण कर पार्टी के विधायक आलम बदी आजमी,शाह आलम गुड्डू जमाली, नफीस अहमद विधायक गोपालपुर, वसीम अहमद पूर्व मंत्री, जाहिद मास्टर, अब्दुल्ला अलाउद्दीन, जोरार खान,परवेज अहमद, मेंराज अहमद, तारिक फैसल सभासद बदरका, मोहम्मद असफर,नदीम खान ,सेराज अहमद,वकील अहमद एवं सरफराज आलम मंसूर चेयरमैन नगर पालिका आजमगढ़ के घर जाकर सेवइयों की मिठास चखी और उनको और उनके परिवार ईद की शुभकामनाएं दिए।
इसी बीच तरवां थाने में पुलिस कस्टडी में दलित युवक की हत्या तथा उसके पोस्टमार्टम की सूचना मिलने पर तुरंत पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर शोक संतृप्त परिवार से मिलकर घटना की जानकारी लिया और उन्हें ढाढस बढ़ाया।
पत्रकारों से वार्ता कर उन्होंने कहा कि पुलिस की अभिरक्षा में मौत हुई है। योगी जी की सरकार और उनकी पुलिस स्वयं को न्यायालय समझ लिया है, और अपने को ईश्वर समझ लिया है, की जो कुछ भी करेंगे, वही करेंगे और जो न्याय देंगे, वही देंगे।
उन्होंने कहा कि दलित नौजवान और उसके परिवार के साथ जो हुआ वह निश्चित तौर पर पुलिस प्रशासन का घोर अन्याय है, अत्याचार है, शोषण है। उत्तर प्रदेश में सरकार के इशारे पर आतंक मचा हुआ है।
उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव ने हमेशा कहा कि उत्तर प्रदेश में कस्टोडियल डेथ सबसे ज्यादा है।
अंत में उन्होंने कहा कि जहां आजमगढ़ में दलित नौजवान की पुलिस कस्टडी में हत्या की जा रही है तो वही हमारे एक दलित सांसद का घर फूंका जा रहा है और उन्हें जान से मारने की धमकी एक संगठन द्वारा दी जा रही है। इन तमाम चीजों के लिए हम समाजवादी चुप बैठने वाले नहीं है हम निश्चित तौर पर इस परिवार के लोगों को न्याय दिलाएंगे और इस सरकार में पुलिस और तमाम संगठनों का जो तांडव है उससे लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेंगे।

