#आज़मगढ़ : एसडीएम ने लेखपाल को किया निलंबित#

घूस लेने का वीडियो वायरल होने पर की कार्रवाई, तहसीलदार को सौंपी जांच
आजमगढ़। जनपद के तहसील सगड़ी के एसडीएम नरेंद्र गंगवार ने घूस लेने के मामले में बीती रात आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया। मामले की जांच हरैया तहसीलदार को सौंपी गई है। सोशल मीडिया पर घूस लेने का वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
बता दें कि रौनापार थाना क्षेत्र के शाहडीह ग्राम सभा का एक वीडियो सामने आया, जिसमें क्षेत्र के लेखपाल भास्कर राय घूस लेते हुए दिखाई दे रहे है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार से तेजी से वायरल हुआ तो अधिकारियों के कान खड़े हो गए। देर रात सगड़ी तहसील के एसडीएम नरेंद्र गंगवार ने घूस लेने के आरोपी लेखपाल भास्कर राय को निलंबित करते हुए आरोपी लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई के लिए हरैया के तहसीलदार को जांच सौंपी है।