#अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से सामूहिक रोज़ा इफ्तार पार्टी#

बरेली
रिपोर्ट सुमित श्रीवास्तव

अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से सामूहिक रोज़ा इफ्तार पार्टी

रमजान के पाक महीने में रोजेदारों के लिए सामूहिक रोज़ा इफ्तार का इन्तिज़ाम किया गया अखिल भारतीय अब्बासी वेल्फेयर एसोशिएशन और स्थानीय लोगो के सहयोग से और प्रदेश अध्यक्ष मुकीत अब्बासी के निर्देश अनुसार और *प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की रमजान के महीने में हर व्यक्ति को अपने मोहल्ले में रोजा इफ्तार का इंतजाम करना चाहिए और गरीबों में खास ध्यान देना चाहिए की किसी के घर में अगर चूल्हा नहीं जला है तो उनका चूल्हा जलवाने का काम करें
रोज़ा इफ्तार का सिलसिला जारी है इस कड़ी में जगतपुर स्थित आयशा पैलेस की पुलिया पर रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन बरेली के* जिला अध्यक्ष शारिक अब्बासी की सरपरस्ती में और अन्य साथियों की तरफ से किया गया है इस मौके पर बड़ी संख्या में रोजेदारों और शहर के अन्य गण मान्य लोगों ने शिरकत की डी अनीश बैग सपा नेता नमन मिश्रा सपा नेता अफजाल अंसारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष मैंनॉटी मौजूद रहे

रोजा इफ्तार के इस मुबारक मौके पर आम और खास मेहमान भी पहुंचे इस कार्यक्रम में वह विभिन्न समुदाय और धर्म के लोग एक साथ बैठे और रोज़ा इफ्तार किया यह रोज़ा इफ्तार भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बना रोज़ा इफ्तार में आए मेहमानों ने इसे एक बेहतरीन पहल बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में प्यार और आपसी भाईचारे बढ़ावा देते है रोजेदारों के लिए खजूर फल पकोड़े शरबत और अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों की विशेष व्यवस्था की गई और खाने का बेहतरीन इंतजाम किया गया इस मौके पर कमेटी के कुछ लोग जो रोज़ा इफ्तार के कार्यक्रम में हमारे साथ शामिल रहे आकिब मोहम्मद हसीब अनस आमिर मुदिर रिजवान फरून फैजान तारिक कुरैशी रिजवान शकील रिजवान साबरी शाहिद हुसैन बंटू विक्की बबलू आदि लोग उपस्थित रहे..