#बिहार में अब SSB जवानों पर हमला ,नोट तस्करी के आरोपियों को पकड़ने गए पांच जवान घायल, ग्रामीणों ने बनाया बंधक#

किशनगंज जिले के बेलवा गांव में सोमवार को एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) की टीम पर एक सनसनीखेज हमला हुआ। यह घटना उस समय हुई जब SSB की 19वीं बटालियन की टीम करेंसी तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची थी। तस्करों का पीछा कर जब जवानों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तभी वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने जवानों को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने SSB के पांच जवानों को बंधक बना लिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। जवानों पर अपहरण का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने हिंसक प्रतिक्रिया दी, जिससे पूरा इलाका अफरा-तफरी में बदल गया।

Bihar: 5 SSB jawans injured while trying to catch currency smugglers in Kishanganj villagers made them hostage

तस्करों को पकड़ने की कोशिश बनी हमले की वजह
SSB से मिली जानकारी के अनुसार, टीम को बेलवा इलाके में करेंसी तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जवानों ने कुछ संदिग्धों का पीछा करना शुरू किया और जब वे उन्हें पकड़ने में सफल होने लगे। उसी दौरान स्थानीय लोगों ने तस्करों के बचाव में जवानों को घेर लिया। ग्रामीणों ने अपहरण का आरोप लगाकर SSB जवानों को निशाना बनाया और उन पर हमला बोल दिया।
Bihar: 5 SSB jawans injured while trying to catch currency smugglers in Kishanganj villagers made them hostage

पांच जवान गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
इस हमले में जवान राजेश सुधु, रामचंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुखदेव कुमार और राजेश साहनी गंभीर रूप से घायल हो गए। जवानों को बंधक बनाए जाने के बाद बड़ी मुश्किल से स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। घायल जवानों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
Bihar: 5 SSB jawans injured while trying to catch currency smugglers in Kishanganj villagers made them hostage

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, भारी पुलिस बल तैनात
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी है। इलाके में तनाव को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि स्थिति और न बिगड़े। वहीं, इस घटना पर एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि घटना बेहद गंभीर है और इसकी उच्चस्तरीय जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी के लिए छापामारी भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।

Bihar: 5 SSB jawans injured while trying to catch currency smugglers in Kishanganj villagers made them hostage

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
यह बिहार में पुलिस और सुरक्षा बलों पर हो रहे हमलों की एक और कड़ी है, जो कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। एक तरफ SSB जवान देश की सीमाओं और आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर ऐसे हमले उनकी सुरक्षा को भी खतरे में डाल रहे हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और प्रशासन ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।