#महिला शिक्षामित्र को मारने वाले के खिलाफ थाने से अब तक कोई कार्यवाही न होने से शिक्षक संगठनों मे काफी आक्रोस#

रिपोर्टर रोशन लाल

आजमगढ़ जनपद के शिक्षा क्षेत्र बिलरियागंज अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला गोसादी पट्टी बांका राय पर कार्यरत महिला शिक्षामित्र पूनम यादव को स्कूल से घर जाते समय रास्ते में उनके गांव का ही लड़का हथौड़ी से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया परिजनों ने इसकी सूचना थाना अध्यक्ष मुबारकपुर को दी और मेडिकल कराया गया लेकिन अभियुक्त आज तक पुलिस की पकड़ से दूर है । जिसको लेकर शिक्षा विभाग के सभी संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। इसी संबंध मे बीआरसी पटवध कौतुक पर एक बैठक की गई। बैठक में मौजूद शिक्षकों ने रणनीति बनाई और चौकी इंचार्ज तथा थाना अध्यक्ष से जल्द से जल्द अभियुक्त को गिरफ्तार करने की मांग की गई। संगठन के अध्यक्ष जोगेंद्र यादव, मनीष राय, प्रवीण मिश्रा के साथ संगठन के तमाम अध्यापकों का कहना था कि थाना अध्यक्ष द्वारा अगर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो हम लोग अपने पूरे संगठनों के साथ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा। इस मौके पर मनीष कुमार जिला संयोजक, योगेंद्र यादव अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ बिलरियागंज, प्रवीण कुमार मिश्रा जिला अध्यक्ष, संजय यादव, सुधीर निगम, घनश्याम यादव, ममता सिंह, सुचित्रा यादव, बिंदु मती देवी, मीरा देवी, इंदु यादव, अभिनेश राय, इंदुमती यादव, अमित कुमार शर्मा, राजेश राय, धनंजय मौर्य,विंध्याचल यादव, आदि अध्यापक उपस्थित रहे।