#आजमगढ़ समारोह पूर्वक मनाई जाएगी निषाद राज की जयंती#

आगामी 5 अप्रैल को होने वोले निषाद राज जयंती समारोह की तैयारी बैठक नगर के कुंवर सिंह उद्यान में आहुत की गई। बैठक की अध्यक्षता मुखराम निषाद व संचालन संजय निषाद ने किया। इस दौरान एतिहासिक समारोह सम्पन्न कराने की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक संजय निषाद ने कहाकि आगामी पांच अप्रैल को महाराजा निषाद राज जयंती धूमधाम से नगर के हरिऔध कला भवन के सभागार में मनाया जाएगा। जयंती समारोह में निषाज समाज के जनप्रतिनिधि सहित समाज के सभी वर्गो का जमावड़ा होगा। जयंती समारोह के माध्यम से निषाद समाज को अपने हक-हुकूक के लिए जागरूक किया जाएगा ताकि समाज के लोग समाज की मुख्य धारा में आकर अपने समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए नई दिशा दिखाने का कार्य करें।
उन्होंने कहाकि निषाद राज की जयंती को हम संकल्प के रूप मनाने का निर्णय लिए है। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी लोगों से अपील किया निषाद समाज के घर-घर जाकर उन्हें 5 अप्रैल को हरिऔध कला भवन के सभागार में पहुंचने की अपील करें ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकें।
बैठक में सभी पदाधिकारियों को जयंती समारोह के लिए जिम्मेदारियां सौप दी गई।
इस अवसर पर सुधीर निषाद, राजेंद्र निषाद, मिथुन निषाद, सीताराम निषाद, अविन्द्र निषाद, रामाश्रय निषाद, रघुवीर निषाद, रूकेश निषाद, भोला निषाद, सन्नी निषाद, चन्दन निषाद, राकेश निषाद सहित आदि लोग मौजूद रहे।

संवाददाता अमित खरवार