नगर क्षेत्र के श्रीरामपुर घाट पर रविवार को मुंडन संस्कार में आई दो युवतियां और एक युवक नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से गंगा में डूब गए। मौके पर गोताखोर जाल लगाकर तलाश करने में जुटे हैं लेकिन शाम तक किसी का पता नहीं चल सका है।
जानकारी होते ही परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी होने पर घाट पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकादुबहर निवासी संतोष कुमार वर्मा का बड़ा पुत्र अंकित कुमार रिश्तेदार के यहां मुंडन संस्कार में शिवरामपुर घाट पर गया था।
इस दौरान मित्रों के साथ गंगा नदी में स्नान कर रहा था। स्नान करते समय आस्था राजभर, खुशी राजभर निवासी गोठईं थाना नगरा और अंकित भी गहरे पानी में समा गए।