#आदर्श व्यापारी एसोसिएशन मुंशी पुलिया इकाई द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर 51 महिलाओं को किया सम्मानित#

रिपोर्टर रोशन लाल

आदर्श व्यापारी एसोसिएशन मुंशी पुलिया इकाई द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस” के शुभ अवसर पर AIT इंस्टिट्यूट, मुंशी पुलिया, निकट पेट्रोल पंप के सौंजन्य से समाज के विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली 51 महिलाओ को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने का कार्य किया गया,यह जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया कि इस अवसर पर सम्मानित होने वाली महिलाओ द्वारा आपस में अंताक्षरी प्रतियोगिता, गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी इन्दिरा नगर इकाई अध्यक्ष आकाश अग्रवाल , मुंशी पुलिया इकाई अध्यक्ष अविनाश जायसवाल साहित सैकड़ों गदमान्य महिलाएं मौजूद रहीं।