#एसटीएफ ने छापेमारी करके बोर्ड परीक्षा मे नकल कराने वाली आरोपित महिला प्रिंसपल बबिता तिवारी सहित 6 नकल माफियाओं को किया गिरफ्तार#


रिपोर्टर रोशन लाल
आजमगढ़: जानकारी के अनुसार यूपी के आजमगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित की गई इण्टरमीडिएट परीक्षा में एसटीएफ छापेमारी करते हुए महिला प्रिंसिपल सहित नकल कराने वाले गिरोह के 06 सदस्य बबिता तिवारी, प्रिंसिपल पं. कामता प्रसाद इण्टर कॉलेज, मुड़हर ठेकमा थाना गंभीरपुर के अलावा सॉल्वर नवनीत राय, राधेश्याम, शीतल तिवारी, निधि और धर्मलेश (जनसेवा केन्द्र संचालक) को जनपद आजमगढ़ के थाना क्षेत्र गंभीरपुर से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन 5 एडमिट कार्ड चार कूटरचित आधार कार्ड, 6 इंटरमीडिएट का भौतिक विज्ञान का प्रश्न पेपर और साथ कॉपियां भी बरामद की गई हैं. आरोपियों ने सॉल्वर के माध्यम से कॉपी लिखवाने पर 20000 और परीक्षा केंद्र के बाहर कॉपी लिखवाने पर ₹50000 की वसूली की थी। प्रधानाचार्य द्वारा परीक्षा की क्लास में कुछ परीक्षार्थियों के स्थान पर साल्वरों को बैठाकर कॉपियां लिखवाई जा रही है जिसके लिए छात्रों से भारी मात्रा में धनराशि की वसूली की गई थी। अरोप् है कि पंडित कामता प्रसाद इंटर कॉलेज का प्रबंधक विजय तिवारी गंभीरपुर थाने का रजिस्टर्ड हिस्ट्रीशीटर है। जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में चल रहे नकल के खेल में जन सेवा संचालक धर्मलेश सरोज को भी शामिल किया गया था। जन सेवा संचालक धर्मलेश सरोज द्वारा अपने जन सेवा केंद्र पर संबंधित परीक्षार्थियों के आधार कार्ड में उनकी फोटो के स्थान पर साल्वरों की फोटो लगाकर नया आधार कार्ड बना देता था।परीक्षार्थी अनिल कुमार का बेटा संतलाल डुप्लीकेट कॉपी लेकर अपने परीक्षा की क्लास में बैठता था जबकि उसकी कॉपी परीक्षा केंद्र से लगभग 100 मीटर दूर राजू सरोज और संजय सरोज के घर पर सालवर से लिखवाई जा रही थी।