#बिलरियागंज पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक् अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के किया साथ गिरफ्तार#

रपोर्टर रोशन लाल
आजमगढ़

बिलरियागंज पुलिस के अनुसार 6 मार्च 25 को थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे मय हमराह के थाना अभिलेखो के अवलोकन व परिशीलन से ज्ञात हुआ कि गिरोह सरगना गोविन्द पुत्र राजदेव निवासी कोलमोदीपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ अपने साथियों के साथ मिलकर एक संगठित अपराधिक गिरोह बना रहा हैं, जो जिला स्तर पर सक्रिय हैं । दिनांक 28.02.25 को उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ महोदय द्वारा अनुमोदितशुदा गैंग चार्ट के आधार पर थाना बिलरियागंज पर मु0अ0स0 62/25 धारा 3(1)/2(ख)(17) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया।
इसी कड़ी में 6 मार्च 2025 को थानाध्यक्ष बिलरियागंज उ0नि0 सुनील कुमार दूबे मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त गोविन्द पुत्र राजदेव निवासी कोलमोदीपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ को गोरिया नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जेस से एक अदद तमन्चा .315 बोर ,एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।