#दिनदहाड़े घर में घुसकर लूटपाट, बदमाशों ने पहले मांगा पानी… फिर महिला को मारी गोली; युवक को पीटा भी#


वैशाली के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के जितन चौक पर अपराधियों ने दुस्साहस की सारी हदें पार कर दीं। यहां दिनदहाड़े घर में घुसकर लूटपाट करने आए बदमाशों ने पहले घरवालों से पानी मांगा और फिर महिला को गोली मार दी। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। घायल युवक से पूछताछ में यह सामने आया है कि चार अपराधियों में से दो ने मास्क पहन रखा था, जबकि दो का चेहरा खुला हुआ था। पुलिस अब उनकी पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।
इलाके में फैली दहशत
इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि अपराधी अब खुलेआम दिनदहाड़े घरों में घुसकर लूटपाट और गोलीबारी कर रहे हैं, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा खतरे में है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है।विरोध करने पर युवक को पीटा
जानकारी के अनुसार, दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अपराधी लूटपाट के इरादे से घर पहुंचे। उन्होंने घर के बाहर खड़े युवक को आवाज देकर बुलाया और पीने के लिए पानी मांगा। जैसे ही युवक पानी लाने के लिए घर के अंदर गया, अपराधी भी जबरन अंदर घुस गए और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया।
इसके बाद बदमाशों ने घर में लूटपाट शुरू कर दी। जब युवक ने इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने हथियार के बट से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। युवक की पहचान जंदाहा थाना क्षेत्र के रामपुर चकलाला निवासी संजय राय के पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है।
भागने की कोशिश कर रही महिला को मारी गोली
लूटपाट के दौरान घर में काम करने वाली महिला सुलेखा देवी जैसे ही भागने की कोशिश करने लगी, बदमाशों ने उसे गोली मार दी। महिला की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सिंघाड़ा निवासी टेनी राय की पत्नी के रूप में हुई है।
लूटपाट के बाद बाहर से बंद किया घर का दरवाजा
लूटपाट करने के बाद अपराधी घर में रखा सारा कीमती सामान लेकर फरार हो गए। जाते-जाते उन्होंने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया ताकि कोई उनका पीछा न कर सके। हालांकि गोलियों की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घर का दरवाजा खोला। उन्होंने देखा कि महिला खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी और युवक के सिर से भी खून बह रहा था। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल महिला और युवक को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।