#आजमगढ में सरकारी स्कूल का सीसीटीवी कैमरा टूटा, प्रधानाचार्य ने छात्रों पर लगाया आरोप, कार्रवाई से ग्रामीण नाराज#

पूर्व माध्यमिक विद्यालय निजामपुर, सेनुरी का सीसीटीवी कैमरा तोड़ने के आरोप में प्रधानाध्यापक के शिकायती पत्र पर पुलिस ने छात्रों के खिलाफ कार्रवाई कर दी। इससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया। छात्रों पर दर्ज एफआईआर को वापस लेने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। जानकारी मुताबिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय निजामपुर, सेनुरी शिक्षा क्षेत्र जहानागंज पर बीते दिनों मेले का आयोजन हुआ था। इस दौरान किसी ने विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। मेला समापन के बाद बीते 28 फरवरी को विद्यालय के प्रधानाध्यापक मयंक यादव ने इंटर के चार छात्रों (जो नाबालिग है) को दिन में एक बजे बुलाया, चारों बच्चे अपने परिजनों के साथ विद्यालय पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक के सामने पुलिस बच्चों से पूछताछ के बाद उन्हें अपने साथ लेकर थाने चली गई। बाद में पुलिस ने चारों बच्चों को चोरी के आरोप में लंगड़ा बाबा नहर पुलिया के पास भुजही से गिरफ्तारी दिखाते हुए थाने ले आई। इसी मामले के विरोध में सोमवार को छात्रों के परिजन और ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने पूरे मामले की जांच उच्चाधिकारियों से कराने की मांग की है। जहानागंज थानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि प्रधानाध्यापक की शिकायत मिली थी। मामले की जांच चल रही है।