#Patna News: पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस में धमाका, छात्रसंघ के चुनाव से ठीक पहले हुई बड़ी वारदात#

पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस परिसर में बुधवार की दोपहर कुछ असामाजिक तत्वों ने सुतली बम से धमाका किया है। 

इसमें एक शिक्षक की गाड़ी के शीशे टूट गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि यह दहशत फैलाने के उद्देश्य से किया गया है। ऐसा प्रारंभिक जांच में पता चला है। 

आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव इसी माह के 29 तारीख को कराने की घोषणा की है।