समता एक्सप्रेस के जनरल कोच से एक करोड़ की चांदी ले जाते युवक को जीआरपी टीम ने पकड़ लिया। पकड़ा गया माल नागपुर से मथुरा लेकर जा रहा था। पकड़ा गया युवक आगरा के उदेना गांव थाना जगनेर निवासी राहुल कुशवाहा बताया गया है।
थाने में माल की तुलाई का काम चल रहा है। सूचना पाकर जीएसटी की टीम थाने पहुंची। पकड़ा गया युवक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका।