#Mahakumbh: 28 तक फाफामऊ तक ही आएंगी मनवार समेत कई ट्रेनें, रेलवे ने जारी की समय सारिणी; यहां देखें#

प्रयाग स्टेशन से अधिक संख्या में स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए रेलवे ने सरयू, मनवार संगम समेत कई ट्रेनें फाफामऊ रेलवे स्टेशन तक ही चलेंगी। इसकी समय सारिणी रेलवे प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई।

फाफामऊ तक जो ट्रेनें आएंगी, उसमें 04201 आलमनगर-प्रयागराज संगम, 04205 अयोध्या कैंट-प्रयागराज संगम, 04209 जौनपुर-प्रयागराज संगम, 14102 कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज संगम इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम मनवार संगम एक्सप्रेस, 14234 मनकापुर जंक्शन-प्रयागराज संगम सरयू एक्सप्रेस, 14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 54102/54101 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम पैसेंजर, 54214/54213 जौनपुर-प्रयागराज संगम पैसेंजर, 54254/54253 लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर, 54376/54375 जौनपुर-प्रयागराज संगम पैसेंजर, 64222/64221 अयोध्या कैंट-प्रयागराज संगम मेमू, 65117 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज , 04252 अयोध्या धाम-प्रयागराज जंक्शन शामिल है।

प्रयाग से होगा इन ट्रेनों का संचालन
04202 प्रयागराज संगम-आलमनगर, 04206 प्रयागराज संगम-अयोध्या कैंट मेला स्पेशल, 04210 प्रयागराज संगम-जौनपुर मेला स्पेशल, 14101 प्रयागराज संगम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस, 14209 प्रयागराज संगम-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14215 गंगा गोमती एक्सप्रेस, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस, 14229 प्रयागराज संगम-हरिद्वार एक्सप्रेस,  14231 मारवाड़ संगम एक्सप्रेस, 14233 सरयू एक्सप्रेस, 14241 नौचंदी एक्सप्रेस, 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस, 65118 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी मेमू का संचालन प्रयाग से होगा।

यहां पढ़ें…प्रयागराज में विभिन्न मार्गों पर जाम की स्थिति

  • मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर रविवार रात 1:30 बजे तक जाम लगा रहा, इसके बाद स्थिति सामान्य हुई। सुबह आठ बजे से फिर कठौली से डिगिया तक वाहन रेंगते रहे। 20 किमी से अधिक जाम रहा।
  • प्रयागराज-लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर छह किमी से अधिक जाम लगा रहा। सिकरी से लगा जाम मलाक हरहर, फाफामऊ तक रुक-रुक गाड़ियां चलती रहीं।
  • चित्रकूट-प्रयागराज मार्ग पर थोड़ी राहत है। शंकरगढ़ से निजी समेत अन्य बसों को शहर में प्रवेश नहीं दिया गया। यहां बने पार्किंग पर ही वाहनों को रोका गया।
  • प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर जाम की स्थिति सामान्य रही। वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों को सरायइनायत और फिर अंदावा पार्किंग में रोक दिया गया।
  • जौनपुर की ओर से प्रयागराज आने वाले वाहनों को रहीमापुर, सहसों के पास रोक दिया गया। कुछ ही वाहनों को मेले तक प्रवेश दिया गया।
  • प्रतापगढ़ से प्रयागराज आने वाले वाहन मलाक हरकर तक आ सके। इसके बाद यहां से फाफामऊ तक गाड़ियां रेंगती रहीं।
  • कानपुर-प्रयागराज मार्ग की स्थिति सामान्य रही। कौशाम्बी कोखराज से गाड़ियां शहर में प्रवेश किया। कई वाहन तो नेहरू पार्क तक आए।