#स्टेट यूनानी मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज में यूनानी डे के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ सम्पन्न#

रिपोर्टर रोशन लाल

प्रयागराज: स्टेट यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, प्रयागराज में नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार यूनानी डे 2025 के तहत कार्यक्रम जारी हैं।
आज, 8 फरवरी, शनिवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें कैरम, टग ऑफ वॉर, लैग्ड रेस, टेबल टेनिस, बुल्स आई डार्ट, बैडमिंटन और खो-खो शामिल थे। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। स्पोर्ट्स कमेटी की देखरेख डॉक्टर खुर्शीद आलम, डॉक्टर फरजाना खातून, डॉक्टर आफरीन सिद्दीकी, डॉक्टर निहाल अहमद, डॉक्टर शीबिया सुल्ताना और डॉक्टर नदीम अहमद ने की।
कॉलेज के प्राचार्य, डॉक्टर वसीम अहमद ने छात्रों के खेलों के प्रति उत्साह की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि वे यूनानी चिकित्सा क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ न केवल छात्रों की शारीरिक और मानसिक क्षमता को निखारती हैं, बल्कि उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना भी विकसित करती हैं।
इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक, छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।