#दलितों की ज़मीन पर भूमाफियाओं की नज़र जाँच के बाद ही सामने आएगी सच्ची खबर#

आरोप है कि दलितों की जमीन पर कुछ लोग जमा रहे हैँ अपना अधिकार,दर्जोनो पीड़ित महिला पुरुष ने थाना पर अप्लीकेशन देकर लगाया न्याय की गुहार

रिपोर्टर रोशन लाल

आजमगढ़

सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर गांव में भूमाफियाओं द्वारा कब्रिस्तान के बहाने, गरीब दलितों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, मना करने पर जाति सूचक शब्दों के साथ
जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिस संबंध में पर पवई लाडपुर निवासी लाल बहादुर सोनकर ने सरायमीर थाने पर शनिवार को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
लाल बहादुर सोनकर पुत्र अगनू सोनकर ने थाना सरायमीर को दिए गए पत्र में लिखा है कि लाल बहादुर अगनू सोनकर,
गोबिन्द ‌सोनकर पुत्र रोहित सोनकर, मंती पत्नी राम प्रसाद सोनकर, आशा पत्नी कस्तरी सोनकर सरायमीर थाना क्षेत्र के पुना पोखर के निवासी हैं। जिनकी जिनकी पवई लाडपुर में गाटा संख्या 229 की भूमिधरी है।
उसके पास ही गाटा संख्या 222 की जमीन जो कब्रिस्तान के नाम से हैं और कब्रिस्तान की भूमि पर कुछ लोगों का अस्थायी कब्जा था ,जिसे प्रशासन द्वारा हटाया गया था, जिससे कब्रिस्तान की जमीन अतिक्रमण मुक्त हो गई थी।
लेकिन लालबहादुर व अन्य लोग जब अपनी जमीन की बाउंड्री वॉल करना चाहते थे ,तो सरायमीर के ही निवासी मुस्लिम मुहम्मद तारिक, आसिफ, मो लाइक पुत्रगण अनीस ने लाल बहादुर सोनकर व अन्य लोगों की ज़मीन को बॉउंड्री वाल
नहीं होने दे रहे हैं, बल्कि कब्रिस्तान के नाम पर लाल बहादुर, गोविंद ,मंती आशा आदि की जमीन
को जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं। उक्त मुस्लिम समुदाय के लोग भू माफिया हैं। जिसके वजह से उनके व उनके ऊपर जान माल का खतरा बना हुआ है और कभी भी उनके साथ कोई बड़ी घटना कर सकते हैं ।लाल बहादुर सोनकर ने उक्त भूमि माफियाओं के खिलाफ थाना सरायमीर में प्रार्थना पत्र दिया है।
समाचार लिखे जाने तक आरोपित लोगों का कोई कंटैक्त् नंबर नहीं मिल पाया था और नहीं कोई सम्पर्क ही हो पाया था जिससे उनका भी विचार सामने आसके।बहर हाल सच्चाई क्या है यह तो जाँच के बाद ही सामने आएगा।दूसरी तरह पीड़ित लोगों का अप्लीकेशन लेने के बाद पुलिस जाँच मे जुट गयी है।