#हिंदू सेना कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया चित्रगुप्त चौक पर ध्वजारोहण#

बरेली
रिपोर्ट सुमित श्रीवास्तव

हिंदू सेना एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में श्री चित्रगुप्त चौक पर भव्य ध्वजारोहण का आयोजन किया गया।हिंदू सेना के अध्यक्ष एवं कायस्थ महासभा ट्रस्ट के युवा प्रदेशाध्यक्ष डॉ अंशू दीपक सक्सेना आरव ने बताया कि वह श्री चित्रगुप्त चौक पर सदैव ही कोई ना कोई आयोजन करते रहते हैं जिस क्रम में आज यहाॅं गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण का चौथी बार आयोजन किया गया है।आज का ध्वजारोहण माननीय सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार जी द्वारा किया गया

और कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष भाजपा अधीर सक्सेना जी,सीए राजेन विद्यार्थी जी,पूर्णिमा अनिल जी आदि सम्मानित जन उपस्थित रहे।इस अवसर पर सीए राजेन विद्यार्थी जी द्वारा नवीन सदस्यों को संगठन के मनोनयन पत्र देकर संगठन में सम्मिलित किया गया।अध्यक्ष डॉ अंशू दीपक सक्सेना आरव जी एवं वरि संगठन अध्यक्ष अनुज सक्सेना जी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया एवं समस्त आमंत्रित अतिथियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया।

तथा संगठन के समस्त पदाधिकारियों अतुल जौहरी,उद्देश्य सक्सेना,मोहित सक्सेना,अजय वर्मा,अंकुर सक्सेना,अंकित रस्तोगी,अनुराग सक्सेना,विनीत मोहन,मुकेश जौहरी,सुरेश चौरसिया,मनी सक्सेना,महिला मोर्चा से गौरी सक्सेना जी,शिवाली श्रीवास्तव जी,ऋचा सक्सेना जी,प्रीति सक्सेना जी,धीरज सक्सेना जी पूजा सक्सेना जी,शिवांगी ज्योति जी ने समस्त अतिथिगणों का स्वागत सत्कार किया किया।

अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को शोभा प्रदान करने वाले सम्मानितजन अतिथिगणों में निर्भय सक्सेना जी,आशीष जौहरी जी,राकेश सक्सेना जी,वेदप्रकाश कातिब जी,पार्षद शालिनी जौहरी जी,पार्षद सुधा सक्सेना जी,मंगलेश सक्सेना जी,मनोज कुमार जी,अनुज कांत जी,अनिल गुप्ता जी,अविनाश सक्सेना जी,वेदप्रकाश सक्सेना जी,दीपक सक्सेना जी,अजय कुमार जी,राजीव सक्सेना जी,विजय कुमार जी, डॉ शरत निगम जी,राजेन्द्र जौहरी जी, अनंत श्रीवास्तव,अग्रिमा सक्सेना,अर्श सक्सेना आदि सम्मानित जन उपस्थित रहे।