#आखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुकीत अब्बासी जी का जन्मदिन इज्जतनगर के सामने जुग्गि झोपड़ी में रहने वाले लोगो के साथ मनाया#
बरेली।
रिपोर्ट सुमित श्रीवास्तव
अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन बरेली के जिला अध्यक्ष शारीक अब्बासी ने आखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुकीत अब्बासी जी का जन्मदिन इज्जतनगर के सामने जुग्गि झोपड़ी में रहने वाले लोगो के साथ मनाया और जन्मदिन के अफसर पर उन लोगों को 100 कंबल वितरण किया
और बच्चों का कुछ खाने पीने का समान बच्चों को दिया और उनलोगो ने खुश होकर मुकीत अब्बासी जी को दुआओं से नवाज़ा प्रदेश अध्यक्ष उमरा करने गए हुए हैं
उनके दिल्ली ना मौजूद होने पर अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शारिक अब्बासी ने अपने लोगों के साथ बरेली में प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित रहे बंटी ठाकुर भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी काशिफ रजा सोनू सैनी रेहान आदि….