परसपुर में केंद्रीय रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह की जनसभा में लगे ‘सेना भर्ती शुरू करो’ के नारे* ( रक्षा मन्त्री बोले- होगी…होगी

*परसपुर में केंद्रीय रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह की जनसभा में लगे ‘सेना भर्ती शुरू करो’ के नारे* ( रक्षा मन्त्री बोले- होगी…होगी )

कर्नलगंज, गोण्डा। विधानसभा क्षेत्र में 27 फरवरी को पांचवें चरण में होने वाले चुनाव का मतदान होना है। जिसके दृष्टिगत राजनीतिक रैलियों का दौर जारी है। इसी क्रम में शनिवार को विधानसभा क्षेत्र कर्नलगंज के परसपुर में रैली के दौरान केंद्रीय रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह को रोजगार के मुद्दे पर युवाओं की नारेबाजी का सामना करना पड़ा। जहां राजनाथ सिंह जैसे ही मंच से अपना भाषण शुरू करने वाले होते हैं वैसे ही भीड़ से कुछ युवा सेना में भर्ती को लेकर नारेबाजी करने लगते हैं। जिससे केन्द्रीय मंत्री के सामने काफी असहज स्थिति उत्पन्न हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला विधानसभा क्षेत्र कर्नलगंज से जुड़ा है। यहां शनिवार को तुलसी स्मारक इंटर कालेज परसपुर में आयोजित चुनावी जनसभा में केंद्रीय रक्षा मंत्री भाजपा प्रत्याशी अजय सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे। लेकिन जैसे ही उन्होंने मंच से अपना भाषण शुरू किया वैसे ही कुछ युवाओं ने ‘सेना भर्ती शुरू करो’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिससे मंत्री के सामने असहज स्थिति उत्पन्न हो गई और वह मंच पर उपस्थित लोगों से पूछते हैं तो उन्हें बताया जाता है कि युवा सेना में भर्ती को लेकर कह रहे हैं। इसी बीच नारे लगते हैं “सेना भर्ती शुरू करो, हमारी मांगे पूरी करो।” युवाओं की नारेबाजी के बीच रक्षा मंत्री कहते हैं, ‘चिंता मत करो,होगी… होगी।’ और वह विरोध कर रहे युवाओं को शान्त करने की कोशिश करते हैं। वहीं रैली के दौरान वे बताते हैं कि ”आपकी चिंता हमारी भी है। कोरोना वायरस के चलते थोड़ी मुश्किलें आईं।” केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बात सुनने के बाद हर कोई “भारत माता की जय” के नारे लगाने लगता है। मालूम हो कि पिछले सप्ताह अपना घोषणापत्र जारी करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में प्रत्येक परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी या स्वरोजगार के अवसर देने का वादा किया है। यह मामला काफी चर्चा का विषय बना है।