#घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने पूर्व महिला प्रधान की गोली मारकर और चाकू से गोदकर की हत्या#

मेरठ। रोहटा रोड स्थित नारायण गार्डन कॉलोनी में बुधवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर नकाबपोश दो बदमाशों ने बेटी के सामने भोला गांव की पूर्व महिला प्रधान सोहनबीरी (55) की गोली मारकर और चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश स्प्लेंडर बाइक से रोहटा रोड की तरफ फरार हो गए। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों नजर आ रहे हैं। मृतका के बेटे निशांत ने प्रॉपर्टी और डेढ़ करोड़ के विवाद में बहनोई समेत तीन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जानी थाना क्षेत्र के भोला गांव निवासी सोहनबीरी गांव में दो बार प्रधान रही थीं। परिवार में बेटा निशांत व बेटी निशा है। बड़े बेटे विक्रांत की तीन साल पूर्व मौत हो गई थी। निशा की शादी दस वर्ष पूर्व मोदीनगर के पतला गांव निवासी दीपक से हुई थी।
शादी के एक साल बाद दोनों के जुड़वां बेटे युवराज व विराज हुए। निशा का एक साल से अपने पति दीपक से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। दीपक नोएडा में एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, वह वहीं रहता है। निशा नारायण गार्डन कॉलोनी में रह रही है। तीन दिन पहले सोहनबीरी अपने पोते यश के साथ बेटी के घर आई थी।
बुधवार दोपहर करीब सवा बजे निशा और बच्चे घर में मौजूद थे। मुख्य गेट खुला था। इसी बीच बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे। एक ने हेलमेट और दूसरे ने मुंह पर मफलर बांध रखा था। दोनों बदमाश घर में ऊपरी मंजिल पर गए। जहां उन्होंने बेटी और छोटे बच्चों के सामने ही सोहनबीरी को मार डाला। विरोध करने पर परिजनों को चाकू दिखाकर भयभीत किया। गंभीर अवस्था में परिजनों ने सोहनबीरी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हत्या का कारण पारिवारिक और रुपये के लेनदेन का विवाद बताया गया है। सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। तीन टीमों को लगाया गया है।