*वीआईपी को कवर करते हुए अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे रस्सा पार्टी- एसपी सिटी*
गोरखपुर। विधानसभा चुनाव में वीआईपी ड्यूटी की गतिविधियां अधिक होने के कारण वीआईपी की सुरक्षा मे लगाए गए रस्सा पार्टी को विद्वत ट्रेनिंग देकर परिपक्व बनाया गया कि अतिविशिष्ट व्यक्तियों के सुरक्षा में किस तरीके से वीआईपी को कवर कर सुरक्षा प्रदान किया जाए जिसके लिए पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इंदु प्रभा सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी क्षेत्राधिकारी ऑफिस प्रशाली गंगवार ने वीआईपी ड्यूटी में लगाए गए जवानों को ट्रेनिंग देकर परिपक्व किया और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जवानों को बताया कि किस तरह वीआईपी को कवर करते हुए अपने अपने दायित्वों का निर्वहन कर सुरक्षा करना है सुरक्षा ड्यूटी पुलिस की एक सबसे कठिन ड्यूटी के लिस्ट मे से एक है और ये ड्यूटी तभी सफल हो सकती है जब सुरक्षा में सामिल सभी पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी को सही तरीके से जानते हो और उसके साथ ड्यूटी को सही तरीके से करे नहीं तो कभी भी चुक होने की सम्भंवानाये हो सक्ति है और जैसे ही किसी कर्मी की सतर्कता हटी दुर्घटना घटी जैसे स्थिति हो जाती है इसलिए सभी सुरक्षा कर्मी को अपनी वीआईपी ड्यूटी का सही और हमेशा सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करनी चाहिए वीआईपी को कभी भी अकेला न छोड़े बल्कि छाया के तरह उनके साथ लगे रहे समारोह स्थल का अच्छी तरह से एंटी सबोटाज चेक करनी चाहिए वीआईपी को बाहरी और भीतरी दोनों तरफ से सुरक्षा प्रदान करना वीआईपी के नजदीक कोई अन्वान्छिक व्यक्ति न आये कोई अंजान व्यक्ति वीआईपी को कोई सामान नहीं देगा और नहीं छुएगा अगर जरुरत पड़ी तो पीएसओ ऐसे सामान को अपने हाथ में लेगा वीआईपी के खाने पिने के सामान को पुलिस अच्छी तरह से जाँच करे और उसके बाद ही वीआईपी को दिया जाय
कोई भी गुलदस्ता या फुल माला वीआईपी को रोड सो में ना देने पाये ड्यूटी के दौरान सभी कर्मचारी वीवीआइपी के साथ साए की तरह रोती हुई अपने दायित्वों का निर्वहन करें वीआईपी को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।