#अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुकीत अब्बासी के निर्देशानुसार शारिक अब्बासी जिला अध्यक्ष जी ने बाटे 500 कंबल#
बरेली।
रिपोर्ट सुमित श्रीवास्तव
अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुकीत अब्बासी के निर्देशानुसार शारिक अब्बासी जिला अध्यक्ष जी ने बाटे 500 कंबल
प्रदेश अध्यक्ष मुकीत अब्बासी बोले गरीबों की मदद करना बहुत सवाब का काम है अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार शारिक अब्बासी जी ने गरीबों को ठंड से बचने के लिए 500 कंबलों का वितरण किया है सोमवार से देर रात कंबल बांटने चालू कर दिए जैसे की जंक्शन सैटेलाइट रामपुर गार्डन शाहदाना इन इलाकों में बातें कंबल गरीबों की मदद करना ही सबसे बड़ा सवाब आपका काम है सभी को सर्दी के मौसम में अपने आसपास मौजूद गरीब पड़ोसियों का ध्यान रखना चाहिए
वही कार्यक्रम में अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ने कहा हमारी टीम हमेशा विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों में समाज सेवा के लिए तत्पर रहता है प्रदेश अध्यक्ष मुकीत अब्बासी के द्वारा भी समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद की जाती है समाज के सक्षम वर्ग के लोगों को भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान दिया गया इस मौके पर काशिफ रजा वासिफ मिर्जा तारिक कुरैशी शोएब आरिफ मोहम्मद हबीब अफजाल अंसारी रेहान खान नाजिम आदि मौजूद रहे