


आजमगढ़। जिले की मेंहनगर तहसील के रासेपुर स्थित एमकेडी इंटर कॉलेज में दिवंगत संस्थापक स्वर्गीय रामजनम सिंह की स्मृति में भव्य वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता अभिषेक सिंह ‘आशु’ ने शिरकत की। कॉलेज के प्रबंधक उमेश सिंह ने मुख्य अतिथि का पारंपरिक तरीके से स्वागत करते हुए उन्हें फूलों का गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।



