आजमगढ़ 14 दिसंबर– सुल्तान सिंह, जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी आजमगढ़ ने बताया है कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आजमगढ़ द्वारा खेल संघों के समन्वय से ‘‘उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग‘‘ के अन्तर्गत 03 दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 08 खेल विधाओं एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, फुटबाल, वालीबाल, भारोत्तोलन, बैडमिन्टन एवं जूड़ों सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बालक/ पुरूष एवं बालिका/महिला दोनों श्रेणियों में दिनांक 16, 17 व 18 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 09ः00 बजे से स्व0 सुखदेव पहलवान स्पोटर््स स्टेडियम ब्रह्मस्थान, आजमगढ़ में आयोजित की गयी है। दिनांक 16 दिसम्बर, 2024 को एथलेटिक्स व कबड्डी, दिनांक 17 दिसम्बर, 2024 को फुटबॉल, भारोत्तोलन व जूड़ों एवं दिनांक 18 दिसम्बर, 2024 को कुश्ती, वालीबॉल व बैडमिन्टन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में 22 विकास खण्डों से खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। दिनांक 16 दिसम्बर, 2024 को प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्रीकृष्ण पाल जिलाध्यक्ष भा.ज.पा. आजमगढ़ एवं दिनांक 18 दिसम्बर, 2024 को प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण सूरज प्रकाश श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष भा.ज.पा. लालगंज द्वारा किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
संवाददाता अशोक चौहान
Prev Post